चोरी से परेशान कुकुरमुड़ा के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय

पारधी परिवार की चोरी की घटनाओं से परेशान है ग्रामीण

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत कुकुरमुड़ा के सैकड़ों ग्रामीण गांव में ही निवास करने वाले चार शिकारी पारधी परिवार के द्वारा चोरी किये जाने से काफी परेशान हैं। जिसकी शिकायत लेकर जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे। पारधी गिरोह के आतंक से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने बताया की पारधी परिवार रात के अंधेरे में बाहर से आपने परिजनों को बुलवाकर गाँव में चोरी करते हैं। इनके हौसले इतने बुलंद हैं की इनके द्वारा उल्टा गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों को फंसा दिया जाता है। इनके द्वारा अपने ही घरों में आग लगा कर हम ग्रामीणों को पहले भी कई बार झूठे आरोप में फंसाया जा चूका है। शिकारी जाति के चार लोग ग्राम में चोरी करते हैं जिसके चलते हम ग्राम के लोग रोजाना रातों में गाँव में बारी बारी से पहरा देने मजबूर हैं। जिला प्रशासन को ग्रामीणों ने बताया की इनके साथ पहले भी कई घटना घट चुकी है। पहले हुई चोरी की घटनाओं को बताया एवं शिकारी जाती के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चारों शिकारी सदस्य को गांव से बेदखल करने की फरियाद लेकर जिला एसपी व जिला कलेक्टर के पास पहुंचे थे ग्रामीणों का कहना है की ये लोग गांव में जबरन सरकारी ज़मीनो पर कब्जा करते हैं उसके बाद उस पर खेती कर बाद में बेच देते हैं।