घासीदास जी की जयंती पर आयोजित मँडई मेला में शामिल हुये जनप्रतिनिधि
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत कलकसा में गुरु घासीदास 267 जयंती और मंडई मेला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अध्यक्षता खुमान देशलहरे अध्यक्ष जिला सतनामी समाज, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली सिंह वर्मा, सरपंच चतुरपाल, ग्राम पटेल ईश्वर कुर्रे, डॉ मिथलेश साहू, सुभान बेग, टीकम बंजारे तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे. स्वागत भाषण में डॉ.एसएल कुर्रे ने सबका स्वागत किया और कलकसा से बलदेवपुर सड़क की मांग, उप स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता और कुतुम्ब मीनार जैतखाम निर्माण की मांग रख उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दामरी है जो कि गांव से विपरीत दिशा में 8 किलोमीटर दूर है. मुख्य अतिथि विधायक हर्षिता बघेल ने अपने निर्वाचन के लिए सबका आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में कलकसा कुर्सीपार चौक मार्ग की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया और गांव में जैतखाम निर्माण के लिए ₹5 लाख देने की घोषणा की. स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने कलकसा के ग्राम विकास के लिए ₹2 लाख की स्वीकृति की घोषणा की और कहा कि हम जनप्रतिनिधि लोग आपके सेवक हैं. सुख-दुख के साथ शिक्षा स्वास्थ्य आदि के लिए कार्य और प्रयास करते रहना हमारा कर्तव्य है.