पाकिस्तान में लगे जय श्रीराम के नारे
सत्यमेव न्यूज़/एजेंसी. पाकिस्तान (Pakistan) मे करांची के प्रसिद्ध प्राचीन गणेश मंदिर (Ganesh Tempal) में तोड़फोड़ किए जाने के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पाकिस्तानी हूकुमत के खिलाफ हिंदू समुदाय (Hindu community) के लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में अल्पसंख्यकों ने लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन (performance) भी शुरू कर दिया.
गौरतलब है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम (Shree Ram)और हर-हर महादेव (Mahadev) के जमकर जयकारे लगाए। जानकारी अनुसार प्रदर्शनकारियों ने रविवार (Sunday) को करांची स्थित प्रेस क्लब (Press Club) के बाहर प्रदर्शन किया जिसको हिन्दू समुदाय (Hindu community) के अलावा सिख, पारसी, ईसाई और कुछ मुसलमान समुदाय के लोगों का भी समर्थन मिला.
प्रदर्शन में प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी (priest) भी शामिल हुए जिन्होंने कहा कि रहीम यार खान में जिस तरह गणेश मंदिर (Ganesh Tempal) में गुंडों के द्वारा तोड़-फोड़ की गई, उसकी हम सख़्त निंदा करते हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुजारी ने कहा कि जिस तरह मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ करने पर सजा-ए-मौत दी जाती है वैसे ही हमारे धर्म के खिलाफ बुरा करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.