Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर ने फिर जारी किया कारण बताओ नोटिस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के लापरवाह प्रशासनिक अधिकारी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समय सीमा (टीएल) की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को फिर से नोटिस जारी करने निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली. सर्वप्रथम पिछली बैठक में दिये निर्देशों का विभागवार समीक्षा करते हुये विस्तृत चर्चा की और कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. कलेक्टर श्री वर्मा ने विभागों से रिक्त पदों की भर्ती एवं विभागीय सेटअप की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में जिन विभागों के सेटअप तैयार नहीं है वह जानकारी उपलब्ध कराये. समस्त विभागों से जेम पोर्टल, सूचना के अधिकारी अधिनियम, लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं अन्य शासकीय पोर्टलों में विभागीय जानकारी पूर्ण रखने और जिन विभागों के पंजीयन नहीं हुये है उन्हें पंजीयन कराकर जिला कार्यालय को अवगत कराने निर्देश दिया गया वहीं कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित शेष धान की स्थिति का आंकलन करते हुये उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिये इसके अलावा उन्होंने सभी सीएमओ और सीईओ को जिले में लोगों को स्वीकृत आवास के निर्माण कार्यो की प्रगति पर ​चर्चा की तथा स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिये. इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने राजस्व विभाग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिले में सीमांकन, नामांतरण की जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए. जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने कहा और वर्तमान में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर तथा नये शिक्षण सत्र के शुरू होने को लेकर परीक्षार्थियों को जाति, आय, निवास सहित प्रमाण पत्रों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिसे प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने आदेश जारी किया.

कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में जानकारी प्राप्त की. विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र हेतु 17 नए आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति प्राप्त होने की जानकारी दी. साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए नए आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी. कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के स्कूलों में मरम्मत कार्य के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने गंडई नगर में व्याप्त यातायात समस्या को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने गंडई नगर पंचायत के सीएमओ को व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए नगर के बाजार मार्ग में यातायात के दबाव को कम करने के लिये आवश्यक पहल करने के निर्देश दिया यहाँ मुख्य मार्ग किनारे लगने वाले ठेले-खोमचों को व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक पहल करने के निर्देश दिये. बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार पराते, विद्युत विभाग के कार्यपालन ​अभियंता छगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, प्रभारी उप संचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला स्वास्थय अधिकारी गणेश वैष्णव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page