करमतरा में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का विक्रांत ने किया शुभारंभ
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम करममतरा में क्रीड़ा मण्डल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ने की। कार्यक्रम का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
विक्रांत सिंह ने कहा कि आज के दौर में युवा कबड्डी खेल से दूर होते जा रहे हैं जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव-देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चें खेल से ज्यादा टीवी और मोबाईल में लगे रहते हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिये नुकसानदायक है। श्री सिंह ने आगे कहा कि करमतरा में ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है। आयश सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा है। इस दौरान श्रीमती लीला मिनेश साहू, जयप्रकाश साहू, यादवराम साहू, राधेचरण साहू, नरेंद्र साहू, हेमचन्द वर्मा, तिलक वर्मा, हरकराम साहू, तेजेश्वर साहू, परदेशी साहू, चन्द्रेश साहू, भूपेंद्र वर्मा व गजरु साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।