करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय बालक की मौत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत जुरला कला के आश्रित ग्राम रीवागहन में 17 वर्षीय बालक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी अनुसार शुक्रवार 29 जुलाई की शाम तकरीबन 5 बजे राहुल चंदेल पिता फागुराम चंदेल कूलर चालू करने गया हुआ था, कच्ची मकान में बारिश के कारण दीवार पानी से गिला हो चुका था जिसके कारण कूलर में करंट फैल चुका था. कूलर चालू करने बालक ने बटन पर हाथ रखा और करंट की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही बालक की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने बालक को 108 के द्वारा खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम हो जाने के कारण बालक के शव का दूसरे दिन पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि फागुराम के दो बेटे थे जिसमें राहुल बड़ा बेटा था. अपने 17 वर्षीय बालक की असमय मौत के कारण गांव में मातम का माहौल है. सरपंच संतोष बंजारे ने गांव में मुनादी कराकर सचेत किया है कि बारिश के समय करंट से जितना हो सके दूर रहें.