कम दाम में सोना दिलाने करोड़ो की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/रायपुर। कम दाम में सोना दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार अग्रोहा सोसायटी निवासी शिवकुमार अग्रवाल ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इन आरोपियों ने 9 लोगों को कम दाम में सोना देने और सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देते थे, इसके साथ ही कम कैरेट के सोने को 23 कैरेट का बताकर बिक्री किया गया है. इस तरह लगभग 1 करोड़ रूपये की ठगी आरोपियों के द्वारा की गई. इसके लिए इन आरोपियों ने लोगों को अपने झांसे में लेने और उन्हें शिकार बनाने के लिए महावीर नगर में ज्वेलरी दुकान खोल रखे थे.
लोग दुकान को देखकर आसानी से इनके झांसे में आ जाते थे. बताया जा रहा है कि ये आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के है और यहां लोगों से पैसे लेकर सभी आरोपी फरार हो गए थे. इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 55 हजार, सोने के जेवरात कीमत लगभग 11 लाख 20 हजार रूपये और चांदी के जेवरात कीमत लगभग 90 हजार को जब्त किया है वहीं घटना में संलिप्त मास्टर माइंड सहित कुल 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस दरवा की जा रही है वही आरोपी अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी पति अनिल वर्मा उम्र 32 वर्ष, अखिलेश सिंह उर्फ भोला पिता स्व. विजय सिंह उम्र 22 साल व जयकुमार नारा पिता स्व. रमेश कुमार नारा उम्र 40साल सभी निवासी बलिया (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया है.