Advertisement
KCG

कमिश्नर के साथ कलेक्टर ने किया जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कमिश्नर सत्यनारायण राठौर आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रवास पर थे सर्वप्रथम उन्होंने रश्मि देवी जलाशय का निरीक्षण कर पर्यटन की संभावनाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा भी उपस्थित थे. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया की बांध 143 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, जिसकी जलभराव क्षमता 45 एमसीएम है, बांध से 7052 हेक्टेयर सिंचाई के साथ लगभग 49 गांव लाभान्वित हो रहे है. सिंचाई के लिये छोटे बडे़ सब मिला के कुल 78 किमी नहर का निर्माण किया जा रहा है. बांध घूमने आप पास क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों से भी लोग घूमने आते है. उन्होंने बताया की जलाशय घूमने आने वाले पर्यटकों की दृष्टिकोण से जलाशय को और अधिक विकसित किया जा सकता है. इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता की मांग पर बांध घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पीने योग्य पानी के लिये 2 बोर खनन करने के निर्देश दिये कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय का भी निरीक्षण कर भौतिक स्थिति को जाना एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा किये जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार पराते ने बताया की सिद्धबाबा जलाशय से तीन जिलों के कुल 34 गांव लाभान्वित होंगे. जिसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के छुईखदान विकासखंड के 19 गांव को लाभ मिलेगा. इसके अलावा शेष 15 गांव बेमेतरा और दुर्ग जिले के अंतर्गत आते है. साथ ही सिद्धबाबा जलाशय का निर्माण होने के बाद मुख्य तथा लघु नहरों में निर्मित 21 बांधों में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए पानी की पूर्ति की जाएगी. इसके अलावा जिला बेमेतरा के 8 और दुर्ग के 3 जलाशय में सिद्धबाबा जलाशय के माध्यम से पानी पूर्ति कर किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी. कमिस्नर श्री राठौर ने तहसील कार्यालय छुईखदान में निरीक्षण उपरांत उन्होंने सीमांकन, नामांतरण एवं बंदोबस्त सुधार, आर बी सी 6(4) सहित राजस्व से संबंधित दस्तावेजो एवम प्रकरणों की जांच कर लंबित मामलों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने समस्त लंबित राजस्व मामलो को निम्नानुसार समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये. इस दौरान श्री राठौर को वकीलों ने दिनचर्या के कमकाज में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. जिसके लिए उन्होंने उनके समस्याओं के निराकरण के लिये एसडीएम छुईखदान को आवशयक निर्देश दिये. दुर्ग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थल का निरीक्षण कर आयोजन स्थल पर सफाई एवं शौचालय व्यवस्था के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये. साथ ही आयोजन स्थल में प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बैठक एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले कर संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कमिश्नर श्री राठौर ने कुकुरमुडा स्थित हाई टेक नर्सरी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुमार मेहरा ने बताया की हाईटेक नर्सरी में विभिन्न प्रकार के फूलों फलों के पौधे रोपित किए गए हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के अमरूद, पपीते, आम, एवं अन्य फलदार वृक्षों के पौधे उपलब्ध है, उन्होंने संपूर्ण नर्सरी का नक्शा के माध्यम से अवगत कराया साथ ही भविष्य में किए जाने वाले कार्य योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी. इस दौरान एसडीएम रेणुका रात्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन विभाग मनोज पराते, नायब तहसीलदार अमरदीप आंचल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page