Uncategorized

कबीरधाम में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, सीक्रेट चैंबर से 26.860 किलो गांजा जब्त

सत्यमेव न्यूज कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। थाना बोड़ला क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने एक सफेद रंग की बोलेरो कार को रोका जिसमें वाहन के भीतर बेहद शातिर तरीके से बनाए गए गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस को पहले से ही सूचना मिली थी कि तस्कर वाहन में गुप्त खाने बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद जब बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 ZJ 6484 की बारीकी से तलाशी ली गई, तो पुलिस को सीक्रेट चैंबर में छिपाकर रखे गए गांजे के 25 पैकेट मिले। वजन कराने पर कुल 26.860 किलोग्राम गांजा पाया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 13.34 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्करों लाला चर्मकार 31 वर्ष और राधिका मल्ला 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त लगभग 12 लाख रुपये मूल्य की बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में कुल जब्ती की कीमत करीब 25.34 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे किस स्थान पर खपाने की तैयारी थी। कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क को चिन्हित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच फिलहाल जारी है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page