
किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता- चंद्रवाल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के तहत धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरुवार को गातापार जंगल स्थित अंतर्राज्यीय जांच चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अमले द्वारा की जा रही निगरानी वाहनों की जांच प्रक्रिया तथा अभिलेखों के संधारण की स्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अंतर्राज्यीय सीमाओं के माध्यम से अवैध रूप से धान का परिवहन किसी भी स्थिति में न होने दिया जाए। उन्होंने सतत निगरानी सघन जांच अभियान और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप संपन्न किया जाना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे प्रभारी खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।