Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

कन्या शाला में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम कन्या शाला में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का सफल आयोजन किया गया। जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह रहे वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विकेश गुप्ता, रूपेंद्र रजक, सुमित टांडिया उपस्थित रहे। विक्रांत सिंह ने सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक सोच से आज आम विद्यार्थियों के साथ ही विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए भी समावेशी शिक्षा कि व्यवस्था सुचारू रूप से की गयी है। आज विकलांग शब्द को विलोपित करते हुए दिव्यांग का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति के लिए शारीरिक टिप्पणी नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि जो शरीर हमें प्राप्त है वो प्रकृति प्रदत्त है। घम्मन साहू ने कहा कि दिव्यान्गता कोई अभिशाप नहीं है, इस तरह की सोच को बढ़ावा नहीं देकर दिव्यांगजनों विशेषकर विद्यार्थियों को उसके अंदर की प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ने प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में 16 दिव्यांग विद्यार्थियों को व्हील चेयर का वितरण किया गया। जिले से उपस्थित दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें एकल नृत्य, दौड़, निम्बू चम्मच दौड़, बुक बैलेंस व कुर्सी दौड़ इत्यादि शामिल रहा। द्वितीय सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जीपं सभापति विप्लव साहू रहे वहीं अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निलेश यादव एवं डॉ.भोला साहू उपस्थित थे। विप्लव साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा विभाग से मेरा विशेष जुडाव रहता है और आज भी इससे पूर्व चार विद्यालयों से जाकर आपके कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूँ। उन्होंने कहानी के माध्यम से जीवन में सफल होने के गुण रहस्यों को उद्घाटित किया। मनराखन देवांगन ने सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के द्वारा दोनों ही सत्र में आयोजन के उद्देश्य को रखते हुए कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा से परिचित कराया। अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों सहित अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, बीईओ खैरागढ़ सुश्री नीलम राजपूत, छुईखदान बीईओ रमेन्द्र डड़सेना, जिला क्रीडा अधिकारी कन्हैया पटेल, एपीसी श्रीष पाण्डेय, बीआरसी खैरागढ़ सुजीत सिंह चौहान, एपीसी आत्माराम साहू, गिरवर कोसरे, व्यायाम निर्देशक नीलू सिंह, गुंजन सिंह, बीआरपी आरती यादव एवं श्री रामटेके, श्वेता सिंह ठाकुर, कमलेश्वर सिंह सहित जिले के शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विभाष कुमार पाठक ने किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page