कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने किया युवा संसद का प्रदर्शन

कन्या शाला की छात्राएं रही विजेता
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के सिविल लाईन में संचालित कन्या उच् चतर माध्यमिक विद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कन्या शाला की छात्राओंं ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया है. ज्ञात हो कि भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं में भारत की श्रेष्ठ संसदीय शासन प्रणाली है जिसमें देश की जनता की चुनी हुई सरकार और विपक्ष के सदस्य बैठकर देश के लिए कानून बनाते है. भारतीय संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है जिसके बनाये गये कानून को कार्यपालिका लागू कराती है और कानून नहीं मानने वालों को न्याय पालिका सजा सुनाती है. भारत सरकार की विधि विधायी विभाग ने युवाओं को देश की संसदीय व्यवस्था की जानकारी प्रदान करने संसद की कार्यवाही की प्रक्रिया, लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने, स्वस्थ आदतों को अपनाने, दूसरों की विचारों को सुनने, सहन करने और छात्र छात्राओं को संसद के कामकाज को समझाने की दृष्टि से युवा संसद का आयोजन कराने का निर्देश दिया.
इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी व्हीके राव एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में विकासखंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें कन्या शाला की छात्राओं व उच्चतर माध्यमिक शाला अमलीपारा की छात्राओं ने हिस्सा लिया. निर्णायक एवं अतिथि के रूप में पत्रकार भागवत शरण सिंह, अनुराग शांति तुरे, अकादमिक सदस्य डाइट कृष्णकुमार वर्मा व विनोद वर्मा उपस्थित रहे वहीं दर्शक दीर्घा में बीईओ सुश्री निलम राजपूत, एबीईओ अमेला, अमलीपारा प्राचार्य ईश्वर ठाकुर, कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वर सिंह एवं नोडल अधिकारी योगेंद्र नाथ कर्महे मौजूद रहे. अमलीपारा एवं कन्या शाला की छात्राओं ने संसदीय व्यवस्था के तहत लोकसभा की कार्यवाही का प्रदर्शन किया जिसमें बैठक की शुरुवात दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के साथ की गई. जिसके पश्चात सदस्यों का शपथ ग्रहण, प्रधानमंत्री द्वारा मंत्रियों का विभागीय परिचय, प्रश्नकाल, तारांकित प्रश्न, पूरक प्रश्न व सत्ता पक्ष की नोक-झोंक के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित की गई.
युवा संसद के प्रदर्शन में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम रहा तथा अमलीपारा द्वितीय स्थान पर रहा. कन्या उच्चतर मध्यमिक शाला की छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी. कार्यक्रम की समाप्ति में अनुराग शांति तुरे ने संसद की कार्यवाही की कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुये छात्राओं को सुधार के लिये टिप्स दिये वहीं भागवत शरण सिंह ने युवा संसद के आयोजन को एक बेहतर शुरुआत बताया. बीईओ सुश्री निलम राजपूत ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये आगे की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने प्रेरित किया. कमलेश्वर सिंह ने प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व युवा संसद के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और समापन में सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदकुमार देवांगन, योगेंद्र देवांगन, गुंजन सिंह सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा.