कन्या महाविद्यालय में सविधान दिवस पर हुई निबंध व भाषण प्रतियोगिता
छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर लिया भाग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय एवं रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में संविधान दिवस पर प्रो.जितेन्द्र साखरे प्रभारी प्राचार्य के मार्गदर्शन में छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव द्वारा समस्त प्राध्यापक, शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं को संविधान के उद्देश्यिका का सामूहिक वाचन कर शपथ दिलाया गया. नवीन कन्या महाविद्यालय में शपथ के साथ ही भाषण, निबंध, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का अयोजन छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. कार्यक्रम संचालन करते हुए डॉ.मेधाविनी तुरे हिन्दी विभाग द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के राष्ट्रव्यापी आयोजन से अवगत कराते हुये बताया कि संविधान निर्माताओं को संविधान निर्माण में दो वर्ष ग्यारह माह अठारह दिनों का समय लगा. साथ ही संविधान के माध्यम से राष्ट्र को प्रभुता सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य में समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय देने का संकल्प को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लिखित संविधान की विशेषता एवं महत्व को रेखांकित किया. संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करने बताते हुए कहा कि हमें कर्तव्यों को पालन भी सुनिश्चित करना चाहिए. संविधान में देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता सहित संपूर्ण राष्ट्र को एकसूत्र में बांध कर रखा है. प्रो.रोहित देवांगन वाणिज्य ने संविधान में मूल अधिकार को विस्तार से बताया एवं शिक्षित होकर अच्छा नागरिक होने कहा शिक्षक दुर्वासा ने संविधान के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विचार रखे.
भाषण, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संविधान दिवस पर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रद्धा वर्मा, द्वितीय मधु कोसरे, तृतीय अल्फिया मेमन, मेंहदी में प्रथम उमा देवांगन, द्वितीय रितु साहु, तृतीय हिमांशी तिवारी, रंगोली में प्रथम तुलसी प्रजापति, तारिणी जंघेल, द्वितीय सोनी धनगर, तृतीय हुलसी निषाद, निबंध प्रतियोगिता में श्वेता साहु प्रथम, अल्फिया मेमन द्वितीय, रिंकी निषाद तृतीय रहे. प्रतियोगिता निर्णायक डॉ.मेधाविनी तुरे, प्रो.रोहित देवांगन, छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव, नेहा साहू, रुबी सोनी रहे. कार्यक्रम संचालन डॉ.मेधाविनी तुरे एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक अतुल नायक ने किया. इस अवसर पर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय एवं रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.