कन्या महाविद्यालय में महिला दिवस पर हुये विविध आयोजन

देश में महिलाओं की स्थिति को किया गया रेखांकित
समारोह में महिला प्राध्यापिकाओं का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के द्वारा महिला प्राध्यापकों का स्वागत कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रश्मि देवी महाविद्यालय की सहा.प्राध्यापक सुश्री मोनिका जत्थी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही और छात्राओं को जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव तथा समस्याओं का समाधान कैसे करें इसके बारे में बताया। प्राध्यापक यशपाल जंघेल ने विवेक चतुर्वेदी की कविता स्त्री घर लौटती के माध्यम से महिलाओं के प्रति अपने भाव प्रकट किये। दुर्वासा सिन्हा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। अतिथि प्राध्यापक पोषण साहू ने महिलाओं को समान अवसर मिलने, गलत के लिये आवाज उठाने तथा कानून के प्रति जागरूक रहने की बात कही। कार्यक्रम की संयोजक व अतिथि प्राध्यापक डॉ.मेधाविनी तुरे ने देश में महिलाओं की स्थिति को रेखांकित करते हुये समाज, सिनेमा, राजनीति, साहित्य, कला आदि क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाली महिलाओं का परिचय देकर छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने ऑस्कर विजेता भानू अथैया ड्रेस डिजाईनर व सावित्री बाई फुले, लक्ष्मी बाई, सुभद्रा कुमारी चौहान, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रमा बाई अंबेडकर, महादेवी वर्मा, किरण बेदी आदि देश की ख्यातिलब्ध महिलाओं के योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता ने सभी महिला शिक्षकों एवं महाविद्यालय की छात्राओं को बधाई देते हुये शिक्षा के महत्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला। छात्राओं ने भी इस अवसर पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मेधाविनी तुरे एवं आभार अभिव्यक्ति ज्योति साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने नेहा साहू, पायल सुधाकर, टिकेश्वरी साहू, अजय वर्मा व भूपेन्द्र साहू सहित प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।