कथा से प्राप्त पुरी चढ़ोत्तरी को दो जरुरत मंद बेटियों को दान कर गये चाय वाले बाबा

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. भगवत कथा के प्राप्त दान से जरुरत मंद बेटियों को विवाह के लिये दान देने के लिए विख्यात आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा ने एक बार फिर मथुरा निवास दाउ मुकेश वैष्णव के यंहा आयोजित भगवत कथा के प्राप्त दान राशि,समान, वस्त्र, अन्न, सब कुछ नगर के विवाह योग्य दो जरुरत मंद बेटियों को कथा पंडाल में ही बुला कर दान कर गये जिसकी चर्चा छुईखदान क्षेत्र के जन मानस में व्याप्त है।
चाय वाले बाबा छुईखदान में कथा आरंभ होने के पुर्व 332 बेटियों का कन्यादान कर चुके थे अब और दो बेटियों के साथ इसकी संख्या 334 हो गई है। चाय वाले बाबा सिलयारी धाम में स्थित अपने आश्रम से सैकड़ों बेटियों को पढ़ाई के खर्च वहन करने से लेकर हर प्रकार की मदद करने के लिये जाने जाते हैं। ज्ञात हो कि चाय वाले बाबा प्रदेश में ही नहीं वरन पूरे देश में भगवत कथा से प्राप्त दान को जरूर मंद बेटियों को दान करने के लिये जाने जाते हैं जहां छत्तीसगढ़ में बाहर के कथा वाचक आ कर लाखों करोड़ों रुपए लेकर चले जाते हैं वंही सिलयारी धाम का यह संत छत्तीसगढ़ के जरुरत मंद बेटियों कि दिन रात सुध लेने में जुटा हुआ है।

Exit mobile version