अपराध
कच्ची महुआ शराब बेचने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर में शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम उदयपुर में कच्ची महुआ शराब बेचने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम उदयपुर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने रखने वाले आरोपी शेख शहीद पिता शेख अब्दुल उम्र 30 साल निवासी बाजार चौक उदयपुर थाना छुईखदान के कब्जेे से 06 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमत 1200 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया हैं। कार्यवाही में टीआई शिवशंकर गेन्दले, सउनि अरविन्द यादव, प्र.आर. मुनेन्द्र ठाकुर, आर. विनोद पोर्ते, गणेश चंद्रवंशी, आरती चंद्राकर सराहनीय भूमिका रही।