Advertisement
रायपुर

ऑल इंडिया रैंकिंग में हर्षित को मिला पांचवा स्थान, रेंजर का बेटा बनेगा डीएफओ

हर्षित ने आईएफएस में प्रदेश का नाम किया रौशन

लगनशीलता से चौथे प्रयास में ही मिली शानदार सफलता

सत्यमेव न्यूज़/रायपुर. यूपीएससी परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी हर्षित मेहर ने शानदार सफलता अर्जित की है. यूपीएससी परीक्षा में 376वें रैंक के साथ ही हर्षित आईएफएस कैटेगरी में ऑल इंडिया लेवल पर पांचवे स्थान पर रहे हैं और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. खास बात यह है कि उनके पिता डीके मेहर स्वयं राज् य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में रायपुर में डीएफओ के पद पर पदस्थ हैं. बचपन से ही मेधावी छात्र रहा हर्षित बताते हैं कि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. इसके लिये उन्होंने 2017 में दिल् ली जाकर परीक्षा में सफलता के लिये एक साल तक अध्ययन किया फिर वापस रायपुर लौट आये. कोरोना महामारी के विपरीत दौर में भी हर्षित यूपीएससी की तैयारियों को लेकर एकाग्रचित रहे और प्रतिदिन घर पर ही रहकर 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते रहे.

2021 की परीक्षा के पूर्व उन्होंने तीन बार यूपीएससी की परीक्षा दिलाई और दो बार साक्षात्कार तक उनका चयन हुआ पर सफलता नहीं मिल पायी लेकिन उद्देश्य प्राप्ति के लिये पूरे समर्पित भाव से आगे तैयारी करते रहे और अंतत: सफलता प्राप्त की. हर्षित चर्चा के दौरान बताते हैं कि आज के युवा बहुत जल्दी हिम्मत हार जाते हैं लेकिन आवश्यकता केवल अपना मनोबल ऊँचा रखने व ईमानदारी से लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से आगे बढऩे की है, कामयाबी अवश्य मिलेगी. हर्षित सफलता के लिये यह भी फलसफा देते हैं कि अपनी लक्ष्य प्राप्ति के लिये युवाओं को सोशल मीडिया व सामाजिक सरोकारों से थोड़ी दूरी भी बनानी चाहिये और केवल अपने क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों के सानिध्य में रहकर उनका मार्गदर्शन लेना चाहिये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page