Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

शनिवार अवकाश को बंद करने जिपं सभापति ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शनिवार अवकाश को बंद करने जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से विप्लव साहू ने शनिवार की निरंतर छुट्टी को औचित्यहीन बताया है. उन्होंने कहा कि छुट्टियों के लिये बढ़ाये गये दिन विभागों के काम के नुकसान को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि विभागों में हजारों-लाखों प्रकरण आदि मसलों में लंबित पड़े हुये हैं. इन कामों को अधिकारी और कर्मचारी अपने मुताबिक लटकाये रखते हैं. कार्य दिवस को 5 दिन किये जाने के बावजूद उनकी समय से मौजूदगी कहीं दिखाई नहीं देती, कोई भी कार्यालय 11 बजे के बाद ही गतिविधि में दिखाई देता है. जब आदत ही टालमटोल और आलसीपन से भरा हुआ है तो प्रत्येक शनिवार को अवकाश देना जनहित के विरुद्ध नजर आता है. 2 साल के कोरोना काल में राज्य सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत देते हुये शनिवार अवकाश की घोषणा की थी जो अब अव्यवहारिक लगता है, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग निरंतर काम कर रहा है. जब कोरोना काल समाप्त हो गया है, सभी चीजें व्यवस्थित हो गई है तो अब प्रशासनिक कार्य क्षमता में कसावट लाते हुये शनिवार के अवकाश को बंद कर सभी शासकीय अर्ध शासकीय कार्यालय सप्ताह के 6 दिन निरंतर रूप से खुलने चाहिये ताकि किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और कार्यों में गति आये. किसी भी देश, राज्य, जिला एवं गांव में उन्नति तभी आती है जब वहां के शासन और प्रशासन, कर्मचारी और जनता दोनों अनुशासित हो पर जब तक कर्मचारियों में अनुशासन नहीं आयेगा हम जनता से उम्मीद भी नहीं रख सकते और उन्हें सीखा भी नहीं सकते. श्री साहू ने राज्य सरकार को जनहित में कदम निर्णय लेकर शनिवार अवकाश बंद कर 11 बजे से 5 बजे तक कार्यालय खुले रखने का आदेश जारी करने की मांग की है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page