एसपी के निर्देश पर शाला त्यागी बच्चों का पुन: कराया दाखिला
10 बच्चों को चिन्हित कर भेजा गया पुन: स्कूल
कोरोना के बाद स्कूल जाना छोड़ दिये थे बच्चें
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला पुलिस के द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है. ऐसे बच् चें जो कोरोना काल के बाद स्कूल जाना छोड़ दिये थे उन्हें चिन्हांकित कर बच् चों को पुन: स्कूल दाखिला कराया जा रहा है. जानकारी अनुसार सोमवार 26 सितम्बर को एसपी सुश्री अंकिता शर्मा गंडई क्षेत्र भ्रमण करने गई जहां गंगई मंदिर दर्शन पश्चात एसपी ने एक बालक से स्कूल जाने को लेकर प्रश्र किया जिसके जवाब में बालक ने स्कूल नहीं जाने की बात कही.
यह सुनते ही एसपी ने थाने के उपनिरीक्षक रामनरेश यादव जो ड्यूटी पर मंदिर परिसर में मौजूद था जिसे बालक को स्कूल दाखिला कराने निर्देशित किया. एसपी ने गंडई शहर में स्कूल नहीं जाने वाले बालकों की पतासाजी करने कर्मचारियों को उनके बिट पर रवाना किया और 10 बालकों को चिन्हांकित किया गया जो कोरोना काल के समय से स्कूल जा