
सत्यमेव न्यूज़/गंडई. नगर में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश खेलने वाले जुआरियों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि वार्ड क्र.06 कोपेभाठा गंडई में कुछ लोग जुआ खेल रहे हंै. मुखबीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घेराबंदी कर 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे इमरान सोलंकी पिता इकबाल सोलंकी उम्र 28 साल निवासी कैलाश गंडई, शहबान पिता रहमान खान उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.07 दुकाला चौक गंडई, अमन मेश्राम पिता नरेश मेश्राम उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र.07 देवकी नगर गंडई, सफर खान पिता महमुद खान उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र.06 कोपेभाठा गंडई, मो.नासिर खान पिता अब्दुल रज् जाक उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्र.14 टिकरीपारा गंडई तथा फरार आरोपी जफर सोलंकी पिता साबुद्दीन सोलंकी उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.06 कोपेभाठा गंडई को गिरफ्तार कर 29 हजार 660 रूपये व 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर गई.