

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पंचायत संसाधन केंद्र देवारीभाठ में मेरा गाँव मेरी धरोहर (MGMD) पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत केसीजी के सीईओ प्रेम कुमार पटेल एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्राचार्य गीत कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम स्थानीय धरोहरों के सर्वेक्षण, ग्राम सभा से अनुमोदन की प्रक्रिया तथा MGMD पोर्टल में जानकारी दर्ज करने के तकनीकी एवं व्यवहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा हेरिटेज स्थल, मेले एवं पर्व, पारंपरिक कला एवं शिल्प, स्थानीय भोजन, वेशभूषा, आभूषण, विश्वास एवं परंपराएं, प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के साथ-साथ ग्राम की भौगोलिक जनसंख्या एवं सांस्कृतिक प्रोफाइल से संबंधित प्रविष्टियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त सचिवों को समर्थ पंचायत सभासार एम-एक्शन एवं TMP पोर्टल से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई जिससे पंचायत स्तर पर कार्यों का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दो पाली में किया गया। प्रथम पाली में जनपद पंचायत छुईखदान तथा द्वितीय पाली में जनपद पंचायत खैरागढ़ के ग्राम पंचायत सचिवों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सचिवों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनके कार्य की गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ कार्यों के समयबद्ध निष्पादन में भी सहायता मिलेगी।