
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने और नए उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम EDP का आज सफल समापन हुआ। यह दो सप्ताह का कार्यक्रम 15 से 27 दिसंबर 2025 तक सामुदायिक भवन, किल्ला पारा, खैरागढ़ में आयोजित किया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा राज्य सरकार की उद्यमिता प्रोत्साहन पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं महिला उद्यमियों स्व सहायता समूह सदस्यों स्टार्टअप प्रतिनिधियों एवं इच्छुक प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रारंभ करने प्रबंधन और शासकीय योजनाओं की जानकारी देना रहा। प्रशिक्षण के दौरान उद्यमिता की अवधारणा स्थानीय संसाधनों पर आधारित व्यावसायिक अवसरों की पहचान तथा छत्तीसगढ़ में उपलब्ध एमएसएमई संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण वनोपज हथकरघा हस्तशिल्प धातु निर्माण सेवा क्षेत्र और ओडीओपी जिला विशेष उत्पाद जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में जिलेभर से 28 प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिनमें से 16 का उद्यम पोर्टल पर पंजीयन कराया गया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को उपयोगी प्रेरणादायक और व्यवहारिक बताया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
यीशु चौधरी, योगेश पवार, सूरज शर्मा, रोहित शर्मा, मास्टर ट्रेनर पारुल पाण्डेय, तोरन लाल साहू तथा डिवीजनल समन्वयक लोकेश सिन्हा उपस्थित रहे। समापन अवसर पर चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र खैरागढ़ के प्रणय बघेल जनरल मैनेजर अर्जुन साहू असिस्टेंट मैनेजर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा।