एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ विविध गतिविधियों के साथ समापन
वनाँचल के ग्राम कटंगीखुर्द में हुआ सकारात्मक आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रश्मि देवी शा.महाविद्यालय खैरागढ़ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम कटंगीखुर्द में हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कटंगीखुर्द के सरपंच राहुल कुमार वर्मा, विशिष्ट तिथि के रूप में ग्राम के समाजसेवी बीरबल पटेल, रो.सहा. दुलेश पटेल उपस्थित रहे. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार साखरे ने की. स्वयंसेवक गिरवर साहू अपने सात दिवसीय विशेष का अनुभव साझा किया. लीना वर्मा ने अपने अनुभव बताते हुये प्राचार्य से महाविद्यालय में एनएसएस की बालिका इकाई भी शुरू करने बालिकाओं की समवेत मांग रखी जिससे छात्राओं का भी नैतिक विकास हो सके. सरपंच राहुल कुमार वर्मा ने शिविर के आयोजन को गाँव के लिए गर्व की बात कहते हुये शिविर को लेकर अपने अनुभव साझा किया और बताया कि एनएसएस के सभी छात्र-छात्राओं ने हमारे गांव में जन जागरूकता लाने महत्वपूर्ण कार्य किये. साफ-सफाई स्वच्छता, शिक्षा-दान जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, दीवाल-लेखन, बौद्धिक परिचर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने गांव में जन-जागरूकता का अलख जगाया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद कहा और प्राचार्य से भविष्य में भी गांव में ऐसे शिविर आयोजित करने अपील की. अध्यक्षीय आसंदी से प्राचार्य श्री साखरे ने कहा कि महाविद्यालय के बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ते हैं. निश्चित रूप से यह सात दिवसीय विशेष शिविर सभी छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण व उपयोगी साबित होगा. आने वाले समय में इस शिविर का लाभ आपको अवश्य मिलेगा. उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्होंने सभी स्वयंसेवकों के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारी को बधाई दी. आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम अधिकारी प्रो.यशपाल जंघेल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और शिविर संचालन करने के लिये गांव के सरपंच और ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो.मनीषा नायक, भबीता मंडावी के अलावा गांव के सम्मानित पटवारी पटेल, समारु पटेल, होरी पटेल, तिजन बाई के अलावा दल नायक टिकेंद्र वर्मा, उप दलनायक ताम्रध्वज वर्मा, सचिव विष्णु यादव, मनीष यदु विष्णु यादव, लिलेश्वर, मनीष यदु, मिथिलेश यादव, चुम्मन यादव, नितेश साहू, एमन लाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और स्वयंसेवक उपस्थित रहें. कार्यक्रम समाप्ति के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भाव विभोर होकर सभी शिवरार्थियों को विदाई दी.