एनएचएम कर्मियों का सब्र टूटा: सरकार की नीतियों और वादा खिलाफ़ी को लेकर 18 अगस्त से शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार को चेताया
कहा- जो हमसे टकराएगा पांच साल पछताएगा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने आज 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। नियमितीकरण वेतनवृद्धि और सेवा शर्तों में सुधार समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में खैरागढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ भी जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर धरने पर बैठ गया है। बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कर्मचारी इसमें शामिल हैं महिलाएं छोटे बच्चों को साथ लेकर भी हड़ताल में पहुंचीं। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दीं लेकिन सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने से अब वे मजबूरन सड़क पर उतर आए हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं आंदोलन जारी रहेगा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी वहीं एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर तत्काल असर पड़ना शुरू हो गया है।