एटीकसा में नवनिर्मित मंदिर में हुई भगवान शिव के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की प्रतिष्ठा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत एटिकसा के वार्ड क्र.03 में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित ग्रामवासियों ने भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई व एकजुटता का परिचय देते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि गाँव के सियान से लेकर युवा वर्ग व महिलाएं सभी एकजुट होकर मंदिर के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण मण्डल भाजपा अध्यक्ष केशव चन्देल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार जोशी, लक्ष्मीदास जोशी, तुलाराम जांगड़े, हरीश कोसरे, संगीता कोसरे, बाबूलाल जांगड़े, नैनदास जांगड़े व दौनाबाई जोशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।