एग्रीकल्चर का छात्र हुआ ऑनलाईन ठगी का शिकार
छुईखदान थाने में दर्ज कराई एफआईआर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एमएससी कृषि अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने वाला छात्र ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया. युवक ने बार-बार ब्लैकमेलिंग किये जाने के बाद परेशान होकर छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानकारी अनुसार ग्राम खपरी कलार निवासी शेखर जायसवाल पिता दुलेश्वर जायसवाल उम्र 29 वर्ष ने बताया है कि परिवार वालों के साथ उसका विवाद हो गया था जिसके बाद उसने अपने दोस्तों का पैसा वापस करने यूट्यूब पर लोन का विज्ञापन देखकर वहां से 6-7 हजार रूपये का लोन ले लिया. लोन की राशि वापस लेने के नाम पर अज्ञात मोबाईल नंबर के माध्यम से उसे फोन आने लगा और पैसा जल्द अदा नहीं करने पर उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. बदनामी से बचने के लिये युवक ने ऑनलाईन यूपीआईडी के माध्यम से 6 लाख रूपये जमा कर दिया है. ऑनलाईन ठगी का शिकार हुये युवक ने अश्लील गाली गलौच करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 420, 384, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.