Advertisement
KCG

उप जेल सलोनी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 130 विचाराधीन बंदी हुये लाभान्वित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर व अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ तथा सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में मंगलवार 25 अप्रैल को उपजेल सलोनी खैरागढ़ में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहां जेल में विचाराधीन 130 बंदी लाभान्वित हुये. इसके साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में पैरालीगल वालेंटियर गोलूदास साहू तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ ने विचाराधीन बंदियों को संबोधित करते हुये कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकारी है. जेल में अभिरक्षित बंदीगण को विधिक सहायता का लाभ प्राप्त करना चाहिये. साथ ही बताया कि जेल में भी बंदियों को स्वस्थ रहने का अधिकार है, इस अधिकार के संरक्षण के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. बंदियों को जिला प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि कानून में सभी लोगों को समान अधिकार एवं सहायता उपलब्ध कराई गई है.

पीएलव्ही ने कहा कि जेल में बंदियों के लिये न्यायालय कानूनी मदद के साथ-साथ उनके स्वस्थ स्वास्थ्य के अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रयासरत है. जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कि प्राधिकरण के निर्देश पर समय-समय में कैदियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिये इस तरह के आयोजन किये जाते हैं. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ.पीएस परिहार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल खैरागढ़, डॉ.मोहम्मद असलम, झागेश्वर वर्मा फार्मासिस्ट, केशव कुमार कन्नौजे, रघुनाथ देवांगन, रामनिवास बंजारे, कमलेश साहू, एस कुमार साहू, नेहा चंदेल, मोनिका देवांगन, अंकुश साहू, सुरेश मंडावी सहित चिकित्सकीय टीम ने 130 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 32 बंदियों का कोरोना जांच, 26 का एचआईवी, 7 का हिमोग्लोबिन और 26 का ब्लड शुगर जांच किया गया. अन्य बंदियों को भी उनकी समस्या के अनुसार परिक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां दी गई. शिविर में आरक्षक प्रेम सागर, यशवंत नायक, राम प्रसाद बरेट व विक्रम प्रताप मौजूद थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page