उदयपुर हल्का पटवारी की मनमानी से क्षेत्र के किसान परेशान

पटवारी के स्थानांतरण को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. उदयपुर हल्का नं. 50 के पटवारी की मनमानी से परेशान क्षेत्र के किसानों ने पटवारी के स्थानांतरण को लेकर जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि उदयपुर हल्के में पदस्थ पटवारी नेताम समय पर किसानों का काम नहीं करता और एक काम को पूरा करने किसानों को बार-बार घुमाता है. दूरभाष पर संपर्क करने पर झूठ बोलकर उस स्थान का पता बताता है जहां व मौजूद ही नहीं रहता. ऐेसे में किसान अपना काम पूरा कराने भटकते रहते हैं. किसानों ने यह भी बताया कि पटवारी छोटे से छोटे कार्य के लिये हजारों रूपये की मांग करता है और मांग पूरी नहीं करने पर काम पूरा नहीं करता. पैसों की मांग को लेकर विरोध करने पर शासकीय कर्मचारी से बहस करने पर एसटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देता है जिससे किसान परेशान हैं. पटवारी की मनमानी से त्रस्त किसानों ने जिलाधीश से पटवारी के स्थानांतरण की मांग की है.