तेज रफ्तार मोटर सायकल सवार को बचाते कार पलटी, दो घायल

गंडई से वापसी के दौरान सोनपुरी में हुआ हादसा
पूर्व विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. तेज गति से आ रहे अज्ञात मोटर सायकल सवार को बचाने की फिराक में एक कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी समीपस्थ ग्राम सोनपुरी में शाम तकरीबन 5 बजे वैगन आर कार क्र.सीजी 07 एवी 2938 में सवार चालक भागचंद चंद साहू व उसका साथी काशीराम साहू अपने रिश्तेदारी में ग्राम बोरी गये हुये थे और नवरात्रि में आयोजित जोत जवांरा के आयोजन से लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार मोटर सायकल कार के सामने आ गयी जिसे बचाने की फिराक में उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे उतर गई और पलट गई. दोनों कार से अपने गृह ग्राम गंडई लौट रहे थे लेकिन दुर्घटना में दोनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गये हैं, गनीमत बड़ी घटना नहीं घटी और दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. आसपास मौजूद लोगों ने मदद करते हुए कार के अंदर सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
घायलों को पूर्व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई वहीं इसी मार्ग से क्षेत्र के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता गिरवर जंघेल गुजर रहे थे, घटना में घायल लोगों को देख पूर्व विधायक ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों का कुशलक्षेम पूछा और बिना देर किये अपनी कार में दोनों को बिठा कर बाजार अतरिया में स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा कर उनकी जरूरी मदद की. गौरतलब हैं कि इन दिनों नवरात्रि एवं शादी विवाह के चलते लगातार मुख्य मार्ग में लोगों का आवागमन तेजी से हो रहा हैं लेकिन पुलिस व यातायात पुलिस के अभाव तथा कार्यवाही नहीं होने से लोग खासतौर पर युवा अपनी और सडक़ में यातायात करने वाले लोगों की जान की परवाह किये बैगर फर्राटे से अपने वाहन को दौड़ा रहे हैं.