उदयपुर के उपसरपंच बने युकां ब्लॉक सचिव अनिल विश्वकर्मा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत कार्यालय उदयपुर में शनिवार 8 मार्च को उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में युवा कांग्रेस ब्लॉक सचिव अनिल विश्वकर्मा को 9 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रंजीता मिश्रा को 5 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही 1 मत रिजेक्ट हुए। इस तरह अनिल विश्वकर्मा 4 मत से विजयी होकर उपसरपंच नियुक्त हुए। अनिल विश्वकर्मा के उपसरपंच निर्वाचित होने पर युवाओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है। उपसरपंच बनने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण, जिला महामंत्री संजय जंघेल व प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है वहीं गांव में बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़कर अनिल का स्वागत किया गया। अनिल विश्वकर्मा को उपसरपंच बनाए जाने में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी सहित ग्राम पंचायत उदयपुर के वरिष्ठ पंच सुरेश मिश्रा, लाला राम साहू, रेखचंद साहू, श्यामू साहू, धनेश निषाद व दुलेश यादव की प्रमुख भूमिका रही है। इस दौरान अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने विश्वास करते हुए मुझे लगातार 2 बार पंच चुना है, मेरा पूरा 5 साल जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।