उड़ीसा में भारत विकास एवार्ड से सम्मानित होंगी प्रो.नीता गहरवार
उड़ीसा इंस्टिट्यूट ऑफ सेल्फ रिलेशन भुवनेश्वर ने लिखा पत्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. उड़ीसा स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ सेल्फ रिलेशन भुवनेश्वर में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ.नीता गहरवार का सम्मान किया जायेगा. उक्त सम्मान के लिये इंस्टिट्यूट के संयोजक सीवीआर सुबुद्धि ने पत्र प्रेषित कर उड़ीसा के उच्च राष्ट्रीय सम्मान राष्ट्रीय भारत विकास एवार्ड 2022 के लिये प्रो.डॉ.नीता राजेन्द्र सिंह गहरवार को राष्ट्रीय सेमीनार के सम्मान समारोह में आमंत्रित किया है.
आगामी 6 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रो.नीता को राष्ट्रीय एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. बता दे कि प्रो.नीता गहरवार संगीत व ललित कला के लिये प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नृत्य संकाय की अधिष्ठाता हैं. उनके इस उपलब्धि पर राजपरिवार सहित मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं दी है.