ई-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल, 112 की तत्परता से समय पर मिला उपचार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़.खैरागढ़-धमधा मार्ग पर आज सुबह करीब 9:30 बजे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा फुर्सत के पल ढाबा के समीप हुआ, जिसमें कोहकाबोड़ निवासी दल्लू वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दल्लू वर्मा चंदैनी बाजार अतरिया के पास स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया जिससे वे नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की सतर्कता ने बचाई जान हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। 112 की टीम तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल को खैरागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करने की अपील की है, जिससे समय पर सहायता मिल सके।