ई-पॉस मशीन में तकनीकी खराबी, विक्रेता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पीडीएस भवन में सिपेज से खाद्यान्न हो रहा खराब
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खाद्यान्न वितरण के दौरान ई-पॉस मशीन में तकनीकी खराबी के चलते परेशान विक्रेता संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी व जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक को सौंपे ज्ञापन में विक्रेता संघ के सदस्यों ने बताया है कि माह मार्च से सितम्बर 2022 तक किये गये खाद्धान्न वितरण में सर्वर/तकनीकी समस्या होने के कारण से कई कार्डधारियों को ई-पॉस मशीन में एंट्री किये बिना भौतिक रुप से वितरण किया गया है, विगत वर्ष मार्च 2016 से टेबलेट के जरिये वितरण प्रारंभ है जो 2016 के पूर्व का स्टाक भी त्रुटीपूर्वक दर्ज कर दिये जाने के कारण स्टाक में अंतर बताया जा रहा है. पूर्व वर्षों में रजिस्टर से मेनुअल वितरण खाद्यान्न का तकनिकी कारणों से ऑनलाईन अपलोड नहीं हो पाने के कारण स्टॉक में अंतर होना बताया.

विक्रेताओं ने बताया कि पूर्व संचालक एजेंसी के संचालकों/विक्रेताओं द्वारा नवीन संचालकों/विक्रेताओं को प्रभार में बचत खाद्यान्न नहीं दिये जाने के कारण स्टॉक में अंतर बताया जा रहा है वहीं कुछ राशन दुकानों में राशन कि चोरी हो जाने से भी स्टॉक में अंतर बता रहा है. तकनिकी ज्ञान की कमी के कारण महिला समूह एवं अन्य समूहों द्वारा संचालित दुकानों में टेबलेट के संचालन में हुई त्रुटि से स्टॉक में अंतर आया है. बरसात के मौसम में पीडीएस भवन में सिपेज होने के कारण खाद्धन्न में नमी आने के कारण खाद्यान्न खराब हो रहा है जिससे विक्रेताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है. शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में नागरिक आपूर्ति निगम के परिवहनकर्ता द्वारा पूर्व में प्रदाय योजनांतर्गत तौल कर भंडारण नहीं किया जाता था जिससे राशन सामग्री आबंटन अनुसार कम प्राप्त होती रही है और स्टॉक में अंतर बताया जा रहा है.
