Advertisement
KCG

ईलिजियम स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, शत-प्रतिशत रहे परिणाम

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. ईलिजियम स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम जिंप सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य मे घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक डॉ.अरुण भारद्वाज ने की।अतिथियों के स्वागत बाद विधिवत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मुख्य अतिथि विप्लव साहू जी ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा वो मंत्र है जो हमारे जीवन के सभी चुनौतियों और खुशियों के बारे में हमारे सभी संदेहो और डर को मिटाने में मदद करती है। यह वह यंत्र है जो हमें खुश और शांतिप्रिय बनाने के साथ ही बेहतर सामाजिक मनुष्य बनाती है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अरुण भारद्वाज ने कहा कि सभी के अंक बराबर नहीं होते इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है यह बेहतर तरीके से तैयारी की सीख है जो आगे सफलता सुनिश्चित करती है। प्राचार्य माधुरी नामदेव ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम सौ का सौ प्रतिशत रहा है। घोषित परिणामो मे नर्सरी में प्रथम काव्या साहू, द्वितीय जानवी देवांगन, क्रिशा साहू, केजी एक में प्रथम गगन देवांगन, रुद्रांश प्रजापति, द्वितीय ओमकार देवांगन, जेसीका देवांगन, केजी टू में प्रथम मुस्कान देवांगन, द्वितीय भावना देवांगन, कक्षा पहली में प्रथम खिलेश साहू, द्वितीय विराज रजक, कक्षा दूसरी में प्रथम सत्यम देवांगन, द्वितीय निष्कर्ष देवांगन, कक्षा तीसरी में प्रथम डीलेश्वरी देवांगन, द्वितीय निकिता पटेल, कक्षा चौथी में प्रथम एकता देवांगन, द्वितीय भूमिका साहू, कक्षा पांचवी में प्रथम आरव यदु, द्वितीय इशिका देवांगन, लक्ष्मणी यादव, कक्षा छठवीं में प्रथम रौनक जैन, द्वितीय युवराज राजपूत, कक्षा आठवीं में प्रथम रुपेश देवांगन, द्वितीय निशांत बर्मन रेह। इस दौरान नीलेश यादव, स्वप्निल तिवारी, शांति वर्मा, माया बर्मन, आंचल रजक, योगिता तंबोली, तनूजा वर्मा, शिवानी नामदेव, प्रिया सारथी, सोनम वैष्णव सहित शाला स्टाफ व अभिभावक मौजूद थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page