इतवारी बाजार और टिकरापारा में निर्मित दुकानों का सालभर बाद भी आवंटन नहीं

कांग्रेस नेताओं ने मिशन संडे में उठाया मुद्दा
दुकाने आवंटित नहीं होने से व्यापारी परेशान- कांग्रेस
धरमपुरा में शौचालय की स्थिति बद से बदतर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इतवारी बाजार और टिकरापारा में निर्मित दुकानों का सालभर बाद भी आवंटन नहीं हो पाया है। कांग्रेस नेताओं ने अपने मिशन संडे के तहत उक्त मुद्दे को उठाया है और कहा है कि दुकाने आवंटित नहीं होने से इतवारी बाजार और टिकरापारा के प्रभावित व्यापारी बेहद परेशान है। ज्ञात हो कि विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मिशन संडे कार्यक्रम के तहत नगर का दौरा किया। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में मिशन संडे कार्यक्रम के तहत रविवार को पूर्व सांसद व पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल पर श्रमदान कर साफ सफाई करने के बाद नगर के इतवारी बाजार में कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत किये गये एक करोड़ 30 लाख के करीब 42 दुकानों का निर्माण 1 वर्ष बाद भी व्यापारियों को आवंटित नहीं किये जाने कि शिकायत पर इतवारी बाजार पहुंचे जहां प्रभावित व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना इसी तरह कलेक्ट्रेट के सामने टिकरापारा में निर्मित दुकानों को भी आवंटित नहीं किया गया है। श्री देवांगन ने बताया कि इतवारी बाजार चौक में व्यापारियों की मांग पर कांग्रेस सरकार में एक करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत हुआ थे जिसके बाद एक वर्ष पूर्व दुकान बनकर तैयार हो गई है लेकिन अभी तक नगर पालिका द्वारा उक्त 42 दुकानों सहित कलक्ट्रेट परिसर के सामने निर्मित दुकानों को आबंटित नहीं किया गया है जिससे इन इलाकों में पहले व्यापार करने वाले प्रभावित छोटे-छोटे व्यापारियों को सड़क एवं फुटपाथ पर दुकान लगाने मजबूर होना पड़ रहा है। इस समस्या के कारण आये दिन चौक में दुर्घटना घट रही है और व्यापारी बहुत परेशान है तथा कई बार इतवारी बाजार एवं टिकरापारा के व्यापारी नगर पालिका से दुकान आबंटन करने की मांग कर चुके हैं परंतु इस समस्या के समाधान को लेकर नगर पालिका प्रशासन कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से व्यापारियों के हित व व्यापार को देखते हुये दुकान जल्द आबंटन करने की मांग की है। इसके बाद वार्ड नंबर 11धरमपुरा के आम लोगो को प्रतिनिधि मण्डल के आने के सूचना मिलने पर वार्ड के लोगों ने धरमपुरा वार्ड के समस्या से अवगत कराने बाद प्रतिनिधि मंडल ने वार्ड में शासकीय सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया शौचालय में साफ सफाई का अभाव साफ दिखाई दे रहा था। शौचालय में गंदगी है लाइट भी महीनों से बंद पड़ी हैं। शौचालय में कमोड टूटा हुआ है अंदर नल भी नहीं लगा है। शौचालय के सामने कांटे की झाड़ियां है। सामने बने नाले का महीनों से सफाई नहीं हुई है। महिला शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है जिसको लेकर श्री देवांगन सहित कांग्रेसियों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पालिका से की है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, कांग्रेस नेता अरुण भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधि पूरन सारथी, पूर्व पार्षद सोनू ढीमर, महेश यादव, पूर्व एल्डरमैन रतन सिंगी, शेखर दास वैष्णव, रविंद्र सिंह गहरवार, सुदर्शन ढीमर, राहुल लहरे सहित अन्य मौजूद थे।