बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्राईवेट कंपनी में नौकरी लगाने मांगता था 47 हजार रूपये
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार शनिवार 25 मार्च को जमातपारा निवासी शिवांग सिंह पिता देवकुमार गावड़े उम्र 18 वर्ष ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि व्हाट्सप के माध्यम से राजनांदगाँव बसंतपुर में वैकेंसी की जानकारी मिली जिसके बाद उसने 22 दिसंबर 2022 को बसंतपुर ऑफिस में संपर्क किया जहां ऑफिस के लोगों द्वारा प्रार्थी का फार्म भरकर 4 दिनों का ट्रेनिंग देकर जॉयनिंग दिलाने के नाम पर अकाश गावड़े पिता सुरेश गावड़े उम्र 25 वर्ष निवासी बडाल गव्हान दलियापुर जिला अमरावती महाराष्ट्र हाल निवास स्कौन वाटिका बसंतपुर राजनांदगांव ने 10 हजार रूपये जमा करवाया और राईज विजर कंपनी नेटवर्किंग मार्केटिंग में नौकरी लगाने के के नाम बड़े-बड़े सपने दिखाकर लालच देकर उसमें नौकरी दिलाने व काम करने के लिए 37 हजार रूपये रूपये नगद ले लिया. एक माह काम करने बाद पता चला कि कंपनी पर बसंतपुर थाने में केश दर्ज हो गया है जिससे कंपनी बंद हो गई है.
पैसा वापस मांग करने पर नहीं दे रहा है और घुमा रहा है. शिवांग के साथ ही दो अन्य व्यक्ति प्रहलाद वर्मा निवासी गंजीपारा व अंजली चंदेल निवासी पांडुका से भी 47-47 हजार रूपये नौकरी के नाम पर लिया गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पश्चात थाने में आईपीसी की धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम तत्कार रवाना हुई और मौके पर दबिश देकर आरोपी अकाश गावड़े पिता सुरेश गावड़े को हिरासत में लिया गयाा. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ उनि शक्ति सिंह, सउनि कोमल मिंज, प्रआर गिरीश निषाद, आरक्षक डुलेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू व मआर राधिका साहू की अहम भूमिका रही.