Advertisement
राजनांदगांव

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय व साइंस कॉलेज राजनांदगांव के बीच महत्वपूर्ण समझौता

विद्यार्थियों को मिलेगा समझौते का लाभ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ तथा शासकीय शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगाँव के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. समझौते के दौरान दोनों संस्थान अपने उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप निश्चित शर्तों के अधीन शैक्षणिक गतिविधियों के लिये साझा प्रयास करेंगे. इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थानों के विद्यार्थी परस्पर एक-दूसरे संस्थानों से शैक्षणिक लाभ ले सकेंगे साथ ही शैक्षणिक भ्रमण समेत दूसरी गतिविधियों में सहभागी हो सकेंगे.

ज्ञात हो कि मध्य भारत में कला एवं संगीत को पूर्णत: समर्पित एकमात्र और सबसे बड़ी संस्था इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ अनेक समझौते हुये हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के प्रतिष्ठित संस्थान शासकीय शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगाँव के साथ भी एक समझौता हुआ है.

इस समझौते के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.डॉ.आईडी तिवारी, अधिष्ठाता प्रो.डॉ.मृदुला शुक्ल, प्रो.डॉ.काशीनाथ तिवारी, विश्वविद्यालय के एमओयू प्रभारी प्रो.डॉ.योगेन्द्र चौबे, प्रो.डॉ.राजन यादव, एसोसिएट प्रो.डॉ.देवमाइत मिंज, असिस्टेंट प्रो.डॉ.कौस्तुभ रंजन और शासकीय शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगांव की तरफ से प्रिंसिपल प्रो.डॉ.सुमन सिंह, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर प्रो.डॉ.निर्मला उमरे, विभागाध्यक्ष (इतिहास) प्रो.डॉ.फुलसो पटेल आदि उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page