
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 जनवरी को भव्य और गरिमामय रूप से आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक रविशंकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत समारोह का निमंत्रण देने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा स्वयं बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुँचीं और गुरु रविशंकर से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति ने उन्हें शॉल तथा विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार प्रकाशित कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया। गुरु रविशंकर ने भी अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर कुलपति का स्नेहपूर्ण स्वागत किया। कुलपति ने दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि गुरु रविशंकर को इस अवसर पर मानद डी.लिट. उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया और व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद ऑनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह में जुड़कर विद्यार्थियों को संबोधित करने की सहमति दी। भेंट के दौरान भारतीय संस्कृति संगीत और कला के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा हुई। विश्वविद्यालय और आर्ट ऑफ लिविंग की समान विचारधारा को देखते हुए भविष्य में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। गुरु रविशंकर ने आगामी वर्ष विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से आने का आश्वासन भी दिया।