Advertisement
Uncategorized

आम आदमी पार्टी ने साय सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की साय सरकार पर भूमि रजिस्ट्री से जुड़े निर्णयों को जनविरोधी बताते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी का कहना है कि 5 डिसमिल (लगभग 2200 वर्गफीट) से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री रोकने के बाद अब सरकार ने जमीनों की गाइडलाइन दरों में 500 से 1000 प्रतिशत तक की वृद्धि कर आम जनता पर बड़ा आर्थिक बोझ डाल दिया है। मामले को लेकर आप के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने नई गाइडलाइन दरें बड़े भू-व्यवसायियों के फायदे के लिए बनाई हैं। इस तुगलकी फैसले से अब गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लिए जमीन खरीदना लगभग असंभव हो जाएगा। श्री गुप्ता ने इसे सरकार का तानाशाहीपूर्ण और व्यापारिक मानसिकता वाला निर्णय बताया और कहा कि बढ़ी हुई दरों से आवास निर्माण, जमीन खरीद-फरोख्त और किसानों की जरूरी भूमि लेन-देन पर सीधा असर पड़ेगा। जब तक सरकार यह बढ़ोतरी वापस नहीं लेती है आम आदमी पार्टी अपना विरोध जारी रखेगी।

इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय खैरागढ़ के इतवारी बाजार में धरना देकर कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याममूर्ति नायडू, धनवंती मिश्रा, संतोष यादव, जितेंद्र सोनी, राजेश मारकंडे, नीलेश सोनी, महेंद्र कुमार, मनहरण वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page