आमनेर नदी में पिकअप पलटी दुर्घटना मामले में वाहन चालक के विरुद्ध हुई एफआईआर

वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर मौके से फरार हो गया था वाहन चालक, अभी भी है फरार
दुर्घटना में चार युवतियों को आई है गंभीर चोट
सभी घायलों को दुर्ग किया गया है रेफर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शुक्रवार की रात आमनेर नदी में पिकअप वाहन पलटने से हुई दुर्घटना मामले में वाहन चालक के विरुद्ध खैरागढ़ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। ज्ञात हो कि पिकअप वाहन को तेज गति से एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कर मौके से वाहन चालक फरार हो गया था और आरोपी वाहन चालक अभी भी फरार है। दुर्घटना में चार युवतियों को गंभीर चोट आयी है जिन्हें सांई हॉस्पिटल खैरागढ़ से दुर्ग के लिए घायलों एवं उनके परिजनों की मंशानुरूप रेफर किया गया है। घायलों में धारिणी देशमुख, सोनम देशमुख, कुमकुम देशमुख व भावना देशमुख को गंभीर चोट आयी है। मामले में दुर्घटना के बाद बीती देर रात घायलों की ओर से प्रार्थी मनोज सुकतेल पिता गामन लाल 43 वर्ष निवासी ग्राम जगन्नाथपुर जिला व थाना बालोद ने अपराध पंजीबद्ध कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक सी.जी. 07 बीएल 1196 के फरार व अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामले में धारा 281, 25 (ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीकृत कर मामले को जांच में लिया गया है। ज्ञात हो कि दुर्ग से खैरागढ़ के अमलीपारा बारात में शामिल होने आए बारातियों से भरी पिकअप वाहन शनि देव मंदिर धरमपुर के पास आमनेर नदी में पुल के नीचे वाहन चालक की लापरवाही के कारण पलट गई थी। पिकअप वाहन में 15 से अधिक लोग नियम विरुद्ध बैठे थे।