Advertisement
KCG

आपातकाल स्थिति में दर्द से कहरा रही गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव

महिला ने डायल 112 वाहन में दिया स्वस्थ्य शिशु को जन्म

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते एक दशक से पुलिस का चेहरा और कार्यप्रणाली लगभग बदली हैं वहीं जिला निर्माण के बाद खैरागढ़ अंचल मेंं गुड पुलिसिंग को लेकर गतिविधियां जिला पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा की अगुवाई में लगातार बेहतर हो रही हैं इसी दिशा में एसपी सुश्री शर्मा द्वारा जिले में संचालित डायल 112 वाहन सेवा के लिये सभी जरूरतमंद आम नागरिकों को आपातकाल स्थिति में प्राथमिकता से सेवा देने के लिये जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में 09 अक्टूबर को सुबह छुईखदान डायल 112 को ग्राम कुलीकसा से महिला संबंधित एक आपात सूचना प्राप्त हुई जिस पर डायल 112 के कर्मचारियों के द्वारा कुलीकसा पहुंचकर गर्भवती महिला श्रीमती हीरा बाई पति मनीष उम्र 30 वर्ष को उनके परिजन के साथ छुईखदान अस्पताल पहुंचाने निकले थे लेकिनरास्ते में अचानक महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, इस आपातकालीन स्थिति में अस्पताल दूर होने डायल 112 के कर्मचारियों ने सूझ बूझ से बीच रास्ते में वाहन को रोक कर परिजनों एवं मितानिनों की मदद से गर्भवती महिला का 112 वाहन अंदर ही प्रसव कराया और प्रसूता ने स्वस्थ्य कन्या को सुरक्षित जन्म दिया. दोनों प्रसव उपरांत मां और उसकी नवजात बेटी को सरकारी अस्पताल छुईखदान ले जाकर उपचार के लिये भर्ती कराया गया. डायल 112 पुलिस कर्मचारियों की सूझ बूझ भरी मानवीय पहल से परिजनों में खुशी का माहौल दिखा और सबने पुलिस को धन्यवाद दिया. इस दौरान डायल 112 के आर. लोकसिंह कंवर, रमेश जंघेल चालक व कोमल पटेल का सराहनीय योगदान रहा.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page