Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

आधे-अधूरे कामकाज को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, शासकीय पंजीयों और आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण करने दिये निर्देश

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास तथा जल-जीवन मिशन की ली बैठक

निरीक्षण में अधूरे कार्य पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही- कलेक्टर

जल-जीवन मिशन के कार्य एजेंसी को अधूरा कार्य अविलंब पूरा करने दिये निर्देश

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के आधे-अधूरे कामकाज को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नाराजगी जताते हुये शासकीय पंजीयों और आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण करने निर्देश दिये. कलेक्टर श्री वर्मा ने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से अवगत होने के साथ ही कार्य में प्रगति लाने जिला कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक ली. उक्त बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि सौंपे गये कार्यों को जल्द पूरा करें. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग पंजियों और रिकॉर्ड को पूरा कर लें, निरीक्षण के दौरान अधूरा पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी.कलेक्टर द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी पूछे जाने पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जामुलकर ने बताया कि जिले में 647 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है. मिनी आंगनबाड़ी की संख्या 41 है. बैठक में बताया गया कि जिले में संचालित मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अब तक 11890 हितग्राही लाभान्वित हुये हैं, इसमें प्रथम बच् चे पर 5 हजार और द्वितीय बालिका पर 6 हजार रुपये शासन से सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है. विभाग की नोनी सुरक्षा योजना में 626 हितग्राही लाभान्वित हुये हैं इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को दो बालिकाओं के लिये जीवन बीमा करती है जो 25 वर्ष की आयु पर प्रति बालिका एक लाख रुपये खातें में आना है.

प्रधानमंत्री सुपोषण योजना में 14.5 प्रतिशत के साथ प्रदेश में छठवें स्थान पर है केसीजी

समीक्ष बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री सुपोषण योजना में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 14.5 प्रतिशत के साथ प्रदेश में छठवें स्थान पर है. इस पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि सुपोषण की स्थिति को जिले में और बेहतर करने लगातार कार्य करें. जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के 30670 बच् चे, 4994 गर्भवती महिलाएं और 3452 शिशुवती महिलाओं को गर्म भोजन का लाभ दिया जा रहा है. इसी प्रकार 3994 एनिमिक गर्भवती महिलाओं को गर्म सुपोषण और 560 गंभीर कुपोषित बच् चों को मोरेन्गा बार देकर जिले में सुपोषण की स्थिति बेहतर की जा रही है. बैठक में विभाग की ओर से आरके जाम्बुलकर के साथ परियोजना अधिकारी खैरागढ़ अनिता श्रीवास्तव व छुईखदान से अमिता श्रीवास्तव सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे.

इसी तरह कलेक्टर श्री वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल-जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि जल-जीवन मिशन के कार्य एजेंसी की बैठक लेकर अधूरे कार्यो को अविलंब पूर्ण करायें. समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखण्ड के अतंर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें खैरागढ़ विकासखण्ड के 217 गांव में से 207 गांवों का कार्य आदेश जारी कर दिया गया है, शेष 10 गांवों की निविदा आमंत्रित की जा रही है साथ ही 6 गांव का काम ठेकेदार द्वारा अनुबंध के निर्धारित समय अवधि में कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने के कारण निरस्त किया गया है. इसी प्रकार छुईखदान में 09 गांव का काम प्रारंभ नहीं किये जाने के कारण ठेका निरस्त किया गया है. वर्तमान में खैरागढ़ विकासखंड में 43 योजनाएं पूर्ण कर ली गई एवं 157 कार्य प्रगतिरत है एवं अब तक 14019 घरेलु नल कनेक्शन कर दिया है. छुईखदान विकासखंड के 222 गांव में से 208 गांव का कार्य आदेश जारी कर दिया गया है. शेष 14 गांव के लिये निविदा आमंत्रित की जा रही है. वर्तमान में खैरागढ़ में 43 योजनाएं पूर्ण कर ली गई एवं 157 कार्य प्रगतिरत है. अब तक 11727 घरेलु नल कनेक्शन कर दिया है. जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में एसडीओ टीए खान व छुईखदान से अजय मंडावे ने उपस्थित होकर जानकारी दी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page