आत्मानंद में प्रवेश के लिये 30 से होगा दस्तावेजों का सत्यापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में संचालित होने वाले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक लॉटरी पद्धति से चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन पश्चात ही उन्हें संबंधित कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा. दस्तावेज में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर स्वयं ही छात्र का चयन निरस्त हो जायेगा जिसके बाद प्रतिक्षा सूची से नियमानुसार छात्रों का चयन होगा. दस्तावेज सत्यापन का कार्य शनिवार 30 जुलाई से शनिवार 6 अगस्त तक चलेगा, इस अवधि में सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज में कक्षा 1ली के लिये जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, कक्षा 2 से 10 तक के लिये पिछली उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, बीपीएल के लिये 2002 या 2007 की सर्वे सूची में पालक के नाम वाली सूची, जाति प्रमाण पत्र केवल सामान्य जाति को छोडक़र सभी जाति के लिये छात्रवृत्ति हेतु (जाति पमाण पत्र नहीं होने पर शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं), आय प्रमाण पत्र (कक्षा 3 से 10 तक केवल अ.पि.वर्ग जिनका आय 1 लाख से कम हो) लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी किया गया, पालक एवं छात्र के आधार कार्ड की छायाप्रति, पालक एवं छात्र के बैंक पासबुक की छायाप्रति, ब्लड गु्रप पैथोलॉजी रिपोर्ट की छायाप्रति तथा वर्तमान में छात्र का पासपोर्ट साईज फोटो 2 नग उपलब्ध करना आवश्यक है.