आज से पंचायतों में लटकेगा ताला, शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ब्लॉक सचिव संघ की अगुवाई में खैरागढ़ के सचिव बैठेंगे हड़ताल में
भाजपा की विष्णु देव साय सरकार पर वादा खिलाफ़ी का आरोप
भाजपा के घोषणा पत्र में अब तक अमल नहीं होने पर सचिवों में नाराजगी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र 2023 में सचिवों से उनका शासकीयकरण करने का वादा किया था पर अब तक अमल नहीं किया जिसकी वजह से आक्रोशित पंचायत सचिव अब मंगलवार 18 मार्च से शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु करने वाले है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार की वादा खिलाफी से पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव नाराज है और अब उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायत के काम में भी बाधा उत्पन्न होगी। जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव में दी गई गारंटी प्रदेश सरकार के बजट में पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को पूरा नहीं किये जाने को लेकर केसीजी पंचायत सचिव संघ भी 18 मार्च मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा। पंचायत सचिव संघ के प्रदेश इकाई के आव्हान पर ब्लॉक सचिव संघ खैरागढ़ ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी ज्ञापन के रूप में विगत दिनों खैरागढ़ प्रशासन को दी है। ब्लाक पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष जोगेश्वर धनगर सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने विधानसभा चुनावी एजेंडे और संकल्प पत्र 2023 में प्रदेश भर के पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किये जाने की मांग को शामिल किया था पर भाजपा सरकार बनने के बाद पहले बजट में इसकी घोषणा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार के बजट में पंचायत सचिव संघ को पूरी उम्मीद थी कि उनके शासकीयकरण की घोषणा की जायेगी पर इस बार भी उन्हें छला गया जिसकी वजह से खैरागढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश सचिव संघ में सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर नाराज़गी है उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को लेकर बजट में घोषणा होने की हमें जो उम्मीद थी उसे प्रदेश सरकार ने अनसुना करते हुये पंचायत सचिवों की मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है जिससे पंचायत सचिव संघ ठगा महसूस कर रहा है और अब पंचायत सचिवों की मांगों को लेकर हम बड़े आंदोलन की तैयारी में है। ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष जोगेश्वर धनकर व वरिष्ठ सचिवगण क्रमशः भागवत साहू, खुमान यादव, सिया राम साहू, नूतन साहू, खेलन ध्रुवे, पुनऊराम ध्रुवे, मिलाप वर्मा , दुलार कोसरे, प्रेमचंद सेन, रमेश वर्मा, हेमराज वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, गेंद लाल वर्मा, पुलस वर्मा, भागबली वर्मा, तरुण साहू, जग्गू साहू, सुनील झा, जागेश्वर चंदेल, संदीप धनकर, ध्रुव कुमार धर्मेंद्र, दिगम वर्मा, नाज़नीन नियाज़ी, ललिता यादव, अनुराधा ध्रुवे, खिलेश्वरी पटेल, दिलेश्वरी मेश्राम, संगीता साहू, संदीप धनकर, टिकेश्वर वर्मा व अनीश जोशी सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने सोमवार 17 मार्च को राजधानी रायपुर में सांकेतिक रैली कर सरकार को जगाने का प्रयास भी किया और अब मंगलवार 18 मार्च से जनपद मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।
अब पंचायतों के विकास कार्यों पर लग जायेगा हड़ताल का ग्रहण
सचिवों की हड़ताल से अब पंचायतों के विकास कार्यों पर ग्रहण लग जायेगा।
ज्ञात हो कि हाल में ही हुये पंचायत चुनाव के बाद सभी पंचायतों में नये सरपंच सहित पंचों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है और अब पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायतों में कई महीनों से अटके निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं के कार्यों पर क्रियान्वयन शुरू होना है पर अब पंचायत सचिवों की अनिश्चिकालीन हड़ताल का इस पर व्यापक असर पड़ेगा और पंचायतों में विकास कार्य सुचारु रूप से तय समय में होने में अब दिक्कत आयेगी। गौरतलब है कि लगभग सभी पंचायतों में नये सरपंचों की ताजपोशी होने के बाद पुराने सरपंच सहित पंचायत बॉडी से हिसाब किताब भी पूरा करना बाकी है पर सचिवों के हड़ताल में चले जाने से सभी कार्य प्रभावित होंगे।