आज से थम जायेगा चुनावी शोर गुल, प्रत्याशियों करना होगा डोर-टू-डोर प्रचार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ का नया विधायक चुनने 7 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुरूप 48 घंटे पूर्व चुनावी शोरगुल आज से थम जायेगा. 5 नवंबर की शाम 5 बजे ध्वनि विस्तारक यंत्र व अन्य माध्यम से चल रहे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर विराम लग जायेगा.
डोर-टू-डोर हो पाएगा चुनाव प्रचार
इसके के बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर जाकर अपने पक्ष में मतदान के लिये प्रचार पाएंगे. चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. इधर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का प्रचार भी अंतिम चरण में है. छत्तीसगढ़ के विधानसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में खैरागढ़ विधानसभा के खैरागढ़ 73 एवं डोंगरगढ़ (आंशिक) 74 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब जनसंपर्क के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 5 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद चुनावी शोर-गुल थम जाएगा. प्रत्याशियों के पास अब महज 48 घंटे शेष हैं, जिसमें भी रात में जनसंपर्क संभव नहीं है ऐसे में प्रत्याशी अपने- अपने क्षेत्रों में दिन-रात एक कर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं.
बाहर से आए प्रचारकों को लौटाना पड़ेगा
पार्टी के स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाल रहे हैं. 5 नवम्बर के बाद दूसरी जगहों से प्रचार के लिए आये कार्यकर्ता, नेता या अन्य को संबंधित विधानसभा को छोड़ना पड़ेगा, जिसे लेकर चुनाव आयोग की पैनी नजर बनी हुई है.