आज खैरागढ़ में जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संचालक आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथिक (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की योजना अनुसार, जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव (छ.ग.) की मार्गदर्शन में मंगलवार 7 जनवरी को एकदिवसीय निशुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन खैरागढ़ में किया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.शिल्पा मिश्रा एवं शिविर प्रभारी डॉ.शिल्पी सिंह ने बताया कि प्राथमिक शाला प्रांगण अमलीपारा खैरागढ़ में टाटा 10:00 से शाम 4:00 बजे तक जिला स्तरीय एकदिवसीय निशुल्क आयु स्वस्थ मिला का आयोजन संपन्न होगा जहां अनुभवी एवं योग्य चिकित्सकों द्वारा वात रोग उदार रोग स्त्री रोग चर्म रोग सहित अन्य सभी प्रकार के जटिल रोगों का आयुर्वेद होम्यो चिकित्सा पद्धति द्वारा निदान कर निशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा। शिविर में खासतौर पर रोग प्रतिरोधक शक्ति वर्धक कथा का भी वितरण किया जाएगा। जिला आयुष विभाग खैरागढ़ द्वारा उक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नागरिकों से उपस्थित की अपील की गई है।