आज खैरागढ़ में गेड़ी फुटबॉल का रोमांच, पांच जिलों की टीम होगी आमने-सामने
राजनांदगांव, एमएमसी, केसीजी, कवर्धा व बेमेतरा के खिलाड़ी होंगे शामिल
दोपहर 2:00 बजे होगा शुभारंभ, समापन में सांसद होंगे अतिथि
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. नगर के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में मंगलवार को गेड़ी फुटबॉल का रोमांच देखने को मिलेगा. गेड़ी बॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदेश की पांच जिलों की टीम आमने-सामने होगी जिनमें मेजबान खैरागढ़ जिला (केसीजी) की टीम के साथ राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-चौकी, बेमेतरा व कवर्धा की टीम में भाग लेंगी. आयोजन की सेक्रेटरी टेकराम वर्मा ने बताया कि मंगलवार 27 फरवरी की दोपहर 2:00 बजे राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में गेड़ी फुटबॉल मैच क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गरमाणन नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ होगा. प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम से नियमानुसार 9-9 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रत्येक मैच आधे-आधे घंटे का होगा. समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे व जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे. प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5500₹ नगद, उपविजेता टीम को 3000₹ नगद व शील्ड के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा वहीं सभी पांच जिलों की टीम को 1000₹ नगद राशि के साथ गेड़ी फुटबॉल किट भेंट किया जाएगा. प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल ज्वाइंट सेक्रेटरी होंगे. आयोजकों ने खेलप्रेमियों से प्रतियोगिता में उपस्थित की अपील की है.