आईएचएसडीपी कॉलोनी में पेयजल समस्या दूर करने पालिका ने कराया बोर खनन
आवास में निवासरत 45 से अधिक परिवार होंगे लाभान्वित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के आईएचएसडीपी परिसर में सालों से हो रही पेयजल की समस्या अब खत्म हो गई है. नगर पालिका के द्वारा आवास परिसर में निवासरत लोगों की समस्या को देखते हुये परिसर में बोर खनन कराया है जिसके बाद अब यहां पानी की समस्या नहीं होगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में आईएचएसडीपी आवास में लगभग 45 से अधिक परिवार निवास करते है जहां भीषण गर्मी के चलते निवासरत लोगों को पानी के लिये रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों को पानी लाने के लिये लंबी दूरी तय करना पड़ता था.
पानी की समस्या को दूर करने आईएचएसडीपी के निवासियों ने सांस्कृतिक भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान अधिकारियों के समक्ष शिकायत की थी जिसके बाद ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने पानी की समस्या को दूर करने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया था. ओएसडी के निर्देश के बाद रविवार को नगर पालिका के द्वारा बोर खनन पूर्ण किया गया जिसके बाद त्वरित रूप से आवासीय परिसर में लगे पाइप लाईन से जोड़ा गया. सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि फिलहाल बोर में दो एचपी का मोटर बैठाया गया है जिससे पर्याप्त पानी आवासीय परिसर में रहने वालों को मिल सके. जल स्तर बढऩे से आवास परिसर में पानी की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी.