Advertisement
Uncategorized

आइडियाथॉन 2025 में युवाओं को नवाचार दिखाने का मिलेगा अवसर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राज्योत्सव रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की पहल पर ‘छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025’ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के युवाओं को अपने नवीन विचारों और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से नवाचार प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। मंगलवार को आईटीआई छुईखदान में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसमें 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी, स्टार्टअप्स, नवप्रवर्तक (Innovators), स्व-सहायता समूह (SHGs) एवं किसान उत्पादक संगठन (FPO) भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को ऐसे विचार और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने होंगे जो स्थानीय समस्याओं के समाधान में सहायक हों तथा प्रदेश के समग्र विकास में योगदान दे सकें।विजेताओं को ₹51,000 तक का नकद पुरस्कार, मेंटरशिप, प्री-इन्क्यूबेशन सुविधा और राज्योत्सव पवेलियन में अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी 29 अक्टूबर 2025 तक oneclick.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page