
सत्यमेव न्यूज छुईखदान। जिला पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए छुईखदान थाना क्षेत्र में दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 बीएफ 5752 में अवैध शराब रखकर परिवहन कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़ानभाठ रोड नहर-नाली के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर की गई रेड कार्रवाई में परमानंद वर्मा (38 वर्ष) और शैलेन्द्र मोहिले (20 वर्ष) निवासी ग्राम पिपरिया थाना खैरागढ़ पकड़े गए। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 20 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब, 14 अध्धी शोले प्लेन शराब, कुल 8.640 बल्क लीटर अवैध देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।